सीकर में शादी समारोह में दर्दनाक हादसा: डीजे वैन ने मां-बेटे को रौंदा…

सीकर में शादी समारोह में दर्दनाक हादसा: डीजे वैन ने मां-बेटे को रौंदा

सीकर जिले के बलारां थाना क्षेत्र के पूनिया का बास गांव में रविवार रात एक शादी समारोह में दिल दहला देने वाली घटना हुई। टेंट के नीचे सो रही मजदूर महिला और उसके मासूम बेटे को डीजे वैन ने कुचल दिया, जिससे दोनों की मौत हो गई। हादसे के बाद चालक मौके से भाग निकला।

थाना प्रभारी नेकी राम ने जानकारी दी कि रात करीब 11 बजे उन्हें सूचना मिली कि गांव में एक शादी के दौरान एक डीजे वाहन ने दो लोगों को कुचल दिया है। पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची। बताया गया कि शादी में करीब 150 मजदूर कैटरिंग और बर्तन धोने का काम कर रहे थे। उन्हीं में से एक थीं 45 वर्षीय गुलाब बाई, जो झालावाड़ के पहाड़पुर की रहने वाली थीं। काम पूरा करने के बाद वे अपने दो वर्षीय बेटे निर्मल के साथ टेंट के नीचे सो रही थीं।

इसी दौरान पीछे हट रही डीजे वैन ने दोनों को रौंद दिया। मासूम निर्मल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गुलाब बाई को गंभीर हालत में नवलगढ़ अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।

पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए नवलगढ़ के सरकारी अस्पताल में भिजवाया है और परिजनों को सूचित कर दिया गया है। हादसे के चलते शादी का माहौल मातम में बदल गया। पुलिस ने चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। जांच जारी है।

Comments are closed.