सीकर में सीए सेमिनार: जीएसटी और आयकर अपडेट रहना जरूरी – रोहित रूवाटिया…

120 से अधिक सीए हुए शामिल, सांसद घनश्याम तिवाड़ी ने भवन भूमि आवंटन का दिया आश्वासन

भारतीय सीए संस्थान की सीकर ब्रांच द्वारा आयोजित सेमिनार में आईसीएआई केंद्रीय परिषद सदस्य सीए रोहित रूवाटिया ने कहा कि आयकर और जीएसटी में लगातार बदलाव के कारण चार्टर्ड अकाउंटेंट्स के लिए खुद को अपडेट रखना जरूरी है। इस दौरान राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी ने भारतीय सीए की अंतरराष्ट्रीय पहचान की सराहना की और संस्थान के भवन के लिए भूमि आवंटन में सहयोग का आश्वासन दिया। सेमिनार में सीए आशीष गुप्ता, जतिन हरजाई, अमित मांडिया, अनूप भाटिया सहित कई विशेषज्ञों ने जीएसटी और टैक्स कानूनों पर चर्चा की। सीकर, झुंझुनूं, चूरू व सरदारशहर से 120 से ज्यादा सीए कार्यक्रम में शामिल हुए।

Comments are closed.