सीकर में 17 अप्रैल को हीटवेव और आंधी का अलर्ट, गर्मी का कहर शुरू…

15-16 अप्रैल को तापमान 40 डिग्री पार, मौसम विशेषज्ञों ने दी सतर्क रहने की सलाह

सीकर, 12 अप्रैल। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के खत्म होते ही सीकर में गर्मी ने दस्तक दे दी है। कृषि अनुसंधान केंद्र फतेहपुर के अनुसार रविवार की तुलना में सोमवार को न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई और अधिकतम तापमान भी लगातार चढ़ रहा है।

मौसम विभाग के मुताबिक, 15 और 16 अप्रैल को अधिकतम तापमान 40 डिग्री से ऊपर जा सकता है और हीटवेव का असर इन दोनों दिनों में सबसे ज्यादा देखने को मिलेगा। वहीं, जयपुर मौसम केंद्र ने 17 अप्रैल को सीकर में हीटवेव के साथ आंधी चलने की चेतावनी जारी की है।

मौसम विशेषज्ञों ने बताया कि आने वाले चार से पांच दिन मौसम शुष्क रहेगा और तापमान में करीब 4 से 5 डिग्री तक की बढ़ोतरी संभव है। ऐसे में लोगों को धूप से बचाव और पर्याप्त पानी पीने की सलाह दी गई है।

Comments are closed.