सीकर व्यापार संघ द्वाराआमजन को नि:शुल्क तिरंगा वितरित किया जाएगा

सीकर व्यापार संघ द्वाराआमजन को नि:शुल्क तिरंगा वितरित किया जाएगा

सीकर व्यापार संघ की मासिक मीटिंग आज शाम को 5:00 बजे संरक्षक पन्नालाल सारडा की अध्यक्षता में आयोजित की गई ।इस मीटिंग में निर्णय लिया गया की गुरुवार शाम को 5:00 बजे स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर तिरंगा यात्रा के तहत  सीकर व्यापार संघ के द्वारा आमजन को तिरंगा निशुल्क वितरित किया जाएगा । इस दोरान अध्यक्ष दयाल सिंह शेखावत,महामंत्री कैलाश स्वामी, जिला प्रभारी बीएल सोनी, संस्थापक राधेश्याम पारीक, वरिष्ठ उपाध्यक्ष काशी प्रसाद माऊका , अनिल शर्मा, नारायण सिंह सबलपुरा, , आर के पंजाबी, रामचंद्र चौधरी, संजय कौशिक, जसवीर भूकर, हरिराम मिल, दीनदयाल शर्मा, गोविंद मटोलिया, राजेंद्र खंडेलवाल, गणेश सोनी सहित काफी संख्या में व्यापारी मौजूद रहे.

Comments are closed.