सीकर संभाग और नीमकाथाना जिला बहाली की मांग को लेकर वकीलों का ढोल बजाओ प्रदर्शन…
63वें दिन भी जारी रहा आंदोलन, चेतावनी दी– मांगें नहीं मानी तो होगा व्यापक आंदोलन
सीकर संभाग और नीमकाथाना जिले की पुनः बहाली की मांग को लेकर वकीलों का धरना गुरुवार को 63वें दिन भी जारी रहा। अभिभाषक संघ के सदस्यों ने कलेक्ट्रेट पर ढोल-नगाड़े बजाकर प्रदर्शन किया और भाजपा सरकार को चेतावनी दी कि अब मौन नहीं तोड़ा गया तो आंदोलन उग्र होगा। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि सरकार जनता और वकीलों की मांगों को लगातार अनदेखा कर रही है।
दांतारामगढ़ में भी बार एसोसिएशन का क्रमिक अनशन जारी रहा। एसीजेएम न्यायालय के सामने चल रहे धरने की अगुवाई बार अध्यक्ष हरदेवा राम सुंडा ने की। उनका कहना है कि 30 जनवरी से जारी शांतिपूर्ण आंदोलन के बावजूद सरकार ने कोई ठोस निर्णय नहीं लिया। वकीलों ने चेताया कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ, तो सड़कों पर उतर कर जनआंदोलन तेज किया जाएगा।
Comments are closed.