सीकर संभाग और नीमकाथाना जिला बहाली की मांग में अनशन जारी, 70वें दिन भी संघर्ष…

वकीलों और स्थानीय संगठनों का लगातार समर्थन, अनशन व धरना अब तक जारी

सीकर। सीकर संभाग और नीमकाथाना जिला की बहाली की मांग को लेकर दांतारामगढ़ में बार एसोसिएशन द्वारा 30 जनवरी से चलाया जा रहा धरना और क्रमिक अनशन शुक्रवार को 70वें दिन भी जारी रहा। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट हरदेवा राम सुंडा ने बताया कि जब तक राज्य सरकार सीकर संभाग और नीमकाथाना जिला को बहाल नहीं करती, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।

इस दौरान, एडवोकेट हरदेवा राम सुंडा के नेतृत्व में एडवोकेट बेगा राम वर्मा, एडवोकेट अमित सिंह शेखावत, एडवोकेट महावीर स्वामी, एडवोकेट बलवीर सिंह शेखावत और एडवोकेट महिपाल यादव सहित अन्य वकील भी क्रमिक अनशन में शामिल हुए।

इसके अलावा, सीकर और आसपास के क्षेत्रों से कई स्थानीय संगठन और अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन के सदस्य धरने और अनशन को समर्थन देने पहुंचे। इस संघर्ष में सत्यजीत भींचर, किशोर बिजारणिया, सुरेंद्र फुलवारिया, प्रवीण जांगिड़ और मुकेश बिजारणिया जैसे प्रमुख सदस्य भी क्रमिक अनशन में बैठे।

स्थानीय नागरिकों का कहना है कि सीकर संभाग और नीमकाथाना जिला की बहाली से क्षेत्र के विकास को गति मिलेगी और प्रशासनिक कार्यों में भी सुधार होगा।

Comments are closed.