सीबीएसई बोर्ड परिणामों में मैट्रिक्स स्कूल बना सिरमौर
10वीं में 307 और 12वीं में कई छात्रों ने 90% से अधिक अंक लाकर रचा सफलता का नया कीर्तिमान
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) दिल्ली द्वारा घोषित कक्षा 10वीं एवं 12वीं के परीक्षा परिणामों में मैट्रिक्स हाई स्कूल, सीकर के विद्यार्थियों का श्रेष्ठ प्रदर्शन रहा | सीबीएसई बोर्ड परीक्षा परिणाम में संस्थान के नौनिहालों ने शानदार परीक्षा परिणाम देने की अपनी परंपरा को कायम रखा है l
मैट्रिक्स में कक्षा 10वीं के 7 विद्यार्थियों ने 98.00%, 100 विद्यार्थियों ने 95.00% व 307 विद्यार्थियों ने 90.00% से अधिक अंक प्राप्त कर अद्वितीय परिणाम दिया है l एक नया कीर्तिमान रचते हुए मैट्रिक्स हाई स्कूल की 10वीं कक्षा की छात्रा ईशिता 99.00 % अंक प्राप्त कर सीकर टॉपर बनी | इसी क्रम में हिमांशु 98.60%, खुशवंत 98.40%, रश्मि 98.20%, रिद्धिमा 98.20%, खुशी दानोदिया, हर्षित सुरेलिया 98.00%, मृदुल मूंदड़ा 97.8%, स्नेहा सैनी 97.8%, व अक्षिता सीगड़ ने 97.8% अंक प्राप्त कर शानदार प्रदर्शन किया |
कक्षा 12वीं में गुनगुन 98.20%, कनक 97.80%, सोनिया 97.60%, प्रदीप 96.80%, रोहित यादव 96.40%, अंकित कुमार 95.80%, प्रियांशु 95.60% व गौरव पारीक ने 95.60% अंक प्राप्त किए हैं |
मैट्रिक्स हाई स्कूल के निदेशक राजेंद्र सिंह बुरड़क ने बोर्ड परिणाम की जानकारी देते हुए बताया कि संस्था की समर्पित टीम के अथक प्रयासों, शानदार सिस्टम, बेहतरीन स्टडी मटेरियल और आधुनिक शिक्षा नवाचारों से ही ऐसे श्रेष्ठ परिणाम प्राप्त हुए हैं | इस शानदार परीक्षा परिणाम के लिए संस्था की प्रिंसिपल राजेश्री सिहाग ने संपूर्ण टीम को बधाई दी एवं परिणामों की प्रशंसा करते हुए विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की |
Comments are closed.