सीबीएसई बोर्ड परिणामों में सीएलसी इंटरनेशनल स्कूल का शानदार प्रदर्शन…

सीबीएसई बोर्ड परिणामों में CLC इंटरनेशनल स्कूल का शानदार प्रदर्शन

सीकर। सीएलसी द्वारा संचालित सीबीएसई स्कूल सीआईएस ने दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षा परिणाम में शानदार प्रदर्शन किया है। विस्तृत जानकारी देते हुए सीआईएस निदेशक समर चौधरी ने बताया कि कुल 19 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक और 105 विद्यार्थियों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। शीर्ष प्रदर्शन करने वाले छात्रों में शुभ्रा जैन ने 96.60%, जीतन पारीक 95.20%, रोनक 95%, मयंक 94%, पलक 93%, देवेंद्र, इतिशा, वैभव व एंजल 91.80%, सुमित 91.60%, एकता व वैभव 91.40%, नैतिक 91%, योगिता 90.80%, कुलदीप, एकता, वैदिका व पुखराज 90.60% तथा विहान ने 90% अंक प्राप्त किए। सीआईएस प्रिंसिपल सुषमा भदौरिया ने इस उपलब्धि का श्रेय समर्पित शिक्षकों की मेहनत, अभिभावकों के सहयोग और विद्यार्थियों की निरंतर लगन को दिया। उन्होंने पूरी शिक्षक टीम को इस गौरवपूर्ण परिणाम के लिए बधाई दी।

Comments are closed.