सीबीएसई रिजनल साइंस एग्जीबिशन में प्रिंस एकेडमी विजेता, अर्पिता एवं आयुषी का राष्ट्रीय स्तर पर चयन

सीकर स्थित सीबीएसई इंग्लिश मीडियम स्कूल प्रिंस एकेडमी की कक्षा 8वीं की छात्रा अर्पिता कुमारी एवं आयुषी धारीवाल के आर्टिफिशिएल इंटेलीजेंस स्मार्ट ग्लासेज फोर ब्लाइंड पीपल प्रोजेक्ट ने सीबीएसई रिजन में प्रथम स्थान प्राप्त किया है.

जयुपर स्थित सैंट सोल्जर स्कूल में चल रही सीबीएसई रिजनल साइंस एग्जीबिशन प्रतियोगिता में पालवास रोड़, सीकर स्थित सीबीएसई इंग्लिश मीडियम स्कूल प्रिंस एकेडमी की कक्षा 8वीं की छात्रा अर्पिता कुमारी एवं आयुषी धारीवाल के आर्टिफिशिएल इंटेलीजेंस स्मार्ट ग्लासेज फोर ब्लाइंड पीपल प्रोजेक्ट ने सीबीएसई रिजन में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. दोनों छात्राओं का दिल्ली में होने वाली राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है.

कम खर्च पर इनोवेटिव आइडिया के साथ बनाया गया यह प्रोजेक्ट नेत्रहीन लोगों की मदद के लिए तैयार किया गया है, नेत्रहीन लोगों के लिए रास्ते में यदि कोई अवरोध आता है तो उससे बचने के लिए बीप बजाकर अवगत कराता है. प्रतियोगिता में कुल 140 स्कूलों ने भाग लिया.

टीम के साथ मेंटर टीचर सौरभ सिंह, रिया शर्मा, रामचन्द्र सुथार एवं शिवानी अग्रवाल शामिल रहे. विद्यार्थियों की इस बड़ी सफलता पर प्रिंस एजुहब निदेशक जोगेन्द्र सुण्डा, चेयरमैन डॉ. पीयूष सुण्डा, मुख्य प्रबंध निदेशक राजेश ढिल्लन, प्रबंध निदेशक रमाकान्त स्वामी एवं प्रिंसिपल पूनम चौहान ने विजेता छात्राओं एवं शिक्षकों को बधाईयां दी. 

Comments are closed.