सैनी नवयुवक एकता मंडल द्वारा फागोत्सव महोत्सव का भव्य शुभारंभ…

पूर्व विधायक रतन लाल जलधारी, हरीराम रिणवा व भाजपा पदाधिकारियों की उपस्थिति में चंग धमाल के साथ हुआ समारोह का उद्घाटन, 60 वर्षों की परंपरा को जीवंत रखने का संकल्प

सैनी नवयुवक एकता मंडल पशुपतिनाथ महादेव मंदिर महंतो की कोठी पर फाग उत्सव का पुर्व विधायक रतन लाल जी जलधारी हरीराम जी रिणवा भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज बाटड़ भाजपा युवा जिला अध्यक्ष स्वदेश शर्मा सुशील माटोलीया का प्रतीक चिन्ह और मोमेंटो देकर पार्षद शंकर लाल सांखला द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया अतिथियों ने चंग पर धमाल बोलकर शुभारंभ किया गया

शंकर लाल सांखला ने बताया है यहां चंग धमाल बहुत ही प्रसिद्ध है करीब 60 वर्षों से चली आ रही इस परंपरा को हमारी संस्कृति को जीवित रखने के लिए हर वर्ष युवा प्रोग्राम करते आ रहे हैं जिसमें पुर्व पार्षद नरेश सेन मुकेश खडोलिया रामवतार टांक महेश सुईवाल शंकर लाल करोड़िया छीतरमल सैनी मदनलाल सैनी विनोद कुमार सैनी दीनदयाल सैनी श्रवण सैनी भागीरथ सैनी कमलेश सैनी नन्दलाल रामप्रताप सहित मोहल्ले के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे

 

Comments are closed.