सोफिया स्कूल में अम्बेडकर जयन्ती का आयोजन…

प्रतियोगिताओं के माध्यम से विद्यार्थियों ने जाना संविधान निर्माता का योगदान

डोलियों का बास, बजाज रोड़ स्थित सोफिया सेन्ट्रल सीनियर सैकण्डरी स्कूल में डाँ॰ भीमराव अम्बेडकर जयन्ती पारम्परिक तरीके से उन्हे पुष्प और माला अर्पित करके मनाई गई। प्रार्थना सभा मे सभी ने बाबा साहब को नमन किया।
निदेशक रूपेश नवहाल ने बताया कि इस अवसर पर कक्षा-नर्सरी से 12वीं तक के विद्यार्थियों के मध्य कहानी लेखन एवं Debate प्रतियोगिता का आयोजन किया। प्रतियोगिता संविधान निमार्ता भीमराव के जीवन पर आयोजित की गई। प्रत्येेक कक्षा से तीन-तीन विजेता चुने गये और उन्हे पुरस्कार दिया गया।
प्रिंसीपल श्रीपाल शर्मा ने डाँ॰ भीमराव अम्बेडकर के जीवन के बारे मे बताते हुए उनके भारतीय संविधान के निर्माण मे उनके योगदान के बारे मे विद्यार्थियो को बताया।
निदेशक रूपेश शर्मा ने सभी विद्यार्थियो और शैक्षणिक एवं गैर-शैक्षणिक कर्मचारियो को इस पावन पर्व की शुभकामना दी और सभी को बाबा साहब के जीवन के संघर्ष और सफलता से प्रेरणा लेकर आगे बढने की सलाह दी।

Comments are closed.