सोभासरिया में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के छात्रों को सौ फीसदी प्लेसमेंट…

प्रोफेसर्स और प्लेसमेंट टीम की मेहनत से मिली सफलता, विद्यार्थियों के सामने खुले करियर के नए रास्ते

सीकर | सोभासरिया ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस ने शैक्षणिक वर्ष 2024-25 में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग ब्रांच में 100% प्लेसमेंट हासिल कर एक नया मील का पत्थर छू लिया है। यह सफलता विभागाध्यक्ष रवि सोनी व उनकी टीम के समर्पित प्रयासों का नतीजा है।

संस्थान की ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट टीम की प्रमुख विधि जैन और अब्दुल अजीज की भी इसमें महत्वपूर्ण भूमिका रही। संस्था के प्राचार्य डॉ. एल. सोलंकी ने छात्रों और फैकल्टी को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है।

संस्थान के रजिस्ट्रार प्रदीप शर्मा ने बताया कि इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के क्षेत्र में आज सरकारी व निजी दोनों ही सेक्टर में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं। एनटीपीसी, पावर ग्रिड, रेलवे, डीआरडीओ, इसरो जैसे सरकारी उपक्रमों के साथ-साथ इलेक्ट्रिक व्हीकल्स, रिन्यूएबल एनर्जी और स्मार्ट ग्रिड तकनीक से जुड़ी मल्टीनेशनल कंपनियों में भी छात्रों को सुनहरे अवसर मिल रहे हैं।

अगर चाहें तो मैं इस उपलब्धि पर एक प्रोमो स्क्रिप्ट या कॉलेज सोशल मीडिया पोस्ट भी बना सकता हूं।

Comments are closed.