स्मार्टफोन में डायलर किपैड में अल्फाबेट लेटर्स होते है लेकिन इनका यूज किस प्रकार करते है ये नहीं पता
इस समय हर कोई स्मार्टफोन का इस्तेमाल करता है, लेकिन कई लोगों को यह नहीं बता की आखिर स्मार्टफोन के डायलन कीपैड में अल्फाबेट का क्या काम है. आज हम बताते है आपको कि अल्फाबेट किस काम आता है.
इस समय हर कोई स्मार्टफोन का इस्तेमाल करता है, कई बार अपने मोबाइल के डायलर कीपैड के जरिए कई नंबर्स डायल किए होंगे. कई बार अपने मोबाइल के डायलर कीपैड के जरिए कई नंबर्स डायल किए होंगे. लेकिन कई लोगों को यह नहीं बता की आखिर स्मार्टफोन के डायलन कीपैड में अल्फाबेट का क्या काम है? अगर आप भी नहीं जानते क्यों आखिर टेलिकॉम कंपनियां मोबाइल के डायलर कीपैड में अल्फाबेट लेटर्स देती है, तो आइये आज हम आपको इसके इस्तेमाल के बारे में बताते हैं.
डायलर कीपैड में अल्फाबेट लेटर्स इसलिए दिया जाता है क्योंकि कीपैड में किसी का मोबाइल नंबर सर्च करना होता है तो पहले सर्च बाक्स में जाना पड़ता है, लेकिन आज हम आपको बताएंगे कि किस प्रकार डायलर कीपैड पर दिए अल्फाबेट लेटर्स का इस्तेमाल करते हुए आप बिना सामने वाले का नंबर याद किए उसका नाम सर्च कर उसे कॉल कर सकते हैं. iPhone और One Plus के फोन में ये फीचर काम नहीं करता हैं.
आसान शब्दों में कहा जाये तो अगर आपको को किसी का नंबर याद नहीं तो आपको सर्च करने की जरूरत नहीं, सिर्फ आपकों डायलर किपैड पर उसके नाम का नंबर टाईप करों उसका नाम आपकी स्क्रीन पर आ जायेगा.
इसके लिए आपकों कुछ स्टेप फॉलों करने होंगे. आपको सबसे पहले आप अपने मोबाइल का डायलर किपैड को ओपन किजिए. इसके बाद आपकों जिसे कॉल करना है उसके नाम वाला किपैड टाइप किजिए. इस प्रकार इसका नाम सामने स्क्रीन पर आ जाएगा और आप उस कॉल कर सकते हो. हालांकि, उनका नाम आपके कॉन्टेक्ट में सेव होगा चाहिए.
उदाहरण के तौर पर समझे तो अगर आपकों ANKIT का नाम सर्च करना है तो सबसे पहले A के लिए 2, N के लिए 6, K के लिए 5, I के लिए 4, T के लिए 8 न्यमेरिक टाइप करना होगा. इस तरह से अपने मोबाइल के डायलर कीपैड में किसी का भी नाम सर्च कर सकते हैं.
Comments are closed.