स्वदेशी जागरण मंच के राष्ट्रीय संगठक कश्मीरी लाल ने कहा है कि रोजगार सृजन भारत की सबसे बड़ी जरूरत है
कश्मीरी लाल रविवार को पिपराली रोड स्थित अग्रणी शिक्षण संस्थान एमके मेमोरियल स्कूल में आयोजित स्वावलंबी भारत अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत मुख्य वक्ता के रूप में बोल रहे थे
स्वदेशी जागरण मंच के राष्ट्रीय संगठक कश्मीरी लाल ने कहा है कि रोजगार सृजन भारत की सबसे बड़ी जरूरत है इसके लिए हम सब को समर्पित भाव से कार्य करना पड़ेगा । कश्मीरी लाल रविवार को पिपराली रोड स्थित अग्रणी शिक्षण संस्थान एमके मेमोरियल स्कूल में आयोजित स्वावलंबी भारत अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत मुख्य वक्ता के रूप में बोल रहे थे । मंच के राष्ट्रीय संगठक ने कहा कि 2030 तक देश को पूर्ण रोजगार युक्त देश बनाना है यह मुख्य एजेंडे में शामिल है उन्होंने कहा कि स्वदेशी मिशन अभियान के तहत अलग-अलग प्रांतों में जन जागरण चल रहा है, उन सबका एक ही उद्देश्य है कि देश को आर्थिक स्वावलंबन की दृष्टि से मजबूत बनाया जाए । कश्मीरी लाल ने कोरोना महामारी का जिक्र करते हुए कहां कि इससे भारत की अर्थव्यवस्था और रोजगार पर प्रतिकूल असर पड़ा है, लेकिन स्वदेशी जागरण मंच सहित अनेक संगठनों ने राष्ट्र उत्थान की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है । स्वदेशी जागरण मंच की प्रांत महिला कार्य प्रमुख व अभियान की अखिल भारतीय सह समन्वयक अर्चना मीणा ने आह्वान किया कि मातृशक्ति स्वावलंबन की दिशा में सक्रिय भागीदारी निभाएं । उन्होंने कहा कि घर-घर स्वदेशी वस्तुओं की खरीद के लिए लोगों को ज्यादा से ज्यादा प्रेरित करें । कार्यक्रम के वक्ता स्वदेशी जागरण मंच के प्रांत संगठक व क्षेत्र विचार विभाग प्रमुख श्री मनोहर शरण ने कहा कि आज के युवा को नौकरी के पीछे नहीं भागना चाहिए बल्कि स्वयं शिक्षा अर्जित करते हुए स्वरोजगार करना चाहिए एवं रोजगार प्रदाता बनना चाहिए । उन्होंने कहा कि बदलते दौर में स्टार्टअप बिजनेस स्वावलंबन की दिशा में वरदान साबित हो सकता है । रैवासा अग्रपीठाधीश्वर डॉक्टर राघवाचार्य महाराज के पावन सानिध्य में कार्यक्रम का आयोजन हुआ । समारोह को संबोधित करते हुए भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हरिराम रणवा ने कहा कि हमें बेरोजगारी को मिटाने के लिए रोजगार के अधिक से अधिक अवसर जरूरतमंदों को प्रदान करने चाहिए । उन्होंने कहा कि मैंने शिक्षक पद से कार्य शुरू किया एवं वर्तमान में इसी कार्य अंतर्गत हजारों व्यक्तियों को रोजगार प्रदान करवाने का कार्य भी किया ।कार्यक्रम का समापन वंदेमातरम से किया । कार्यक्रम के पश्चात कश्मीरी लाल जिला रोजगार सृजन केंद्र का उदघाटन किया ।
Comments are closed.