होटल संचालक का अपहरण कर बेरहमी से पीटा, जयपुर रेफर…

दो गाड़ियों में आए हमलावर, रास्ते में पटककर भागे; पुलिस ने शुरू की तलाश

सीकर के पालवास गांव के पास स्थित एक होटल पर सोमवार रात कुछ बदमाशों ने हमला बोल दिया। दो कैंपर गाड़ियों में सवार हमलावरों ने होटल संचालक दीवानसिंह को बेरहमी से पीटा और फिर जबरन गाड़ी में डालकर अपहरण कर लिया। कुछ देर बाद उसे पास के ही एक सुनसान क्षेत्र में गंभीर हाल में फेंककर फरार हो गए। परिजनों ने तुरंत उसे एसके अस्पताल पहुंचाया, जहां से हालत नाजुक होने के कारण उसे जयपुर रेफर किया गया।

पुलिस को शक है कि यह हमला आपसी रंजिश का नतीजा हो सकता है क्योंकि घायल पर पूर्व में भी मामला दर्ज है। सदर थाना पुलिस ने घटना के तुरंत बाद कई स्थानों पर दबिश दी, लेकिन अभी तक आरोपियों का सुराग नहीं लग पाया है। फिलहाल सीसीटीवी फुटेज और अन्य सुरागों के आधार पर बदमाशों की तलाश जारी है।

Comments are closed.