12वीं पास के लिए बीएसएफ ने निकाली नौकरी, 8 अगस्त से शुरू हुए आवेदन, इस तरह करें अप्लाई

बीएसएफ में हेड कॉन्स्टेबल और स्टेनोग्राफर के खाली पदों पर आवेदन आज से शुरू हो गए हैं. बीएसएफ की इन नौकरियों पर आवेदन ऑनलाइन माध्यम से ही होगा.

देश की सेवा करने की इच्छा रखने वालों लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है. बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स ऐसे लोगों को नौकरी का शानदार मौका दे रही है. बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स ने हेड कॉन्स्टेबल और स्टेनोग्राफर के 323 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं. बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स में हेड कॉन्स्टेबल  के 312 और स्टेनोग्राफर के 11 पद खाली हैं. बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स की इन नौकरियों के लिए आवेदन 8 अगस्त से शुरू हो गए हैं. बीएसएफ की इन नौकरियों पर आवेदन ऑनलाइन माध्यम से ही होगा.

आवेदन के लिए जनरल और ओबीसी उम्मीदवारों को शुल्क के रूप में 200 रुपये चुकाने होंगे तो वहीं एससी/एसटी/दिव्यांग और महिला कैंडिडेट के लिए अप्लाई करने की कोई फीस नहीं है. ये उम्मीदवार मुफ्त में आवेदन कर सकते हैं. बीएसएफ के इन खाली पदों पर आवेदन की आखिरी तारीख 6 सितंबर, 2022 है. बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के इन खाली पदों पर आवेदन से पहले जारी किया गया नोटिफिकेशन जरूर पढ़ लें. उम्मीदवार बीएसएफ की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

हेड कॉन्स्टेबल पद पर आवेदन के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं की परीक्षा पास होना अनिवार्य है. इसके अलावा स्टेनोग्राफर के पद पर आवेदन के लिए कैंडिडेट को 12वीं पास होना चाहिए और इसके अलावा उसे स्टेनोग्राफर स्किल टेस्ट पास करना होगा.

बीएसएफ में हेड कॉन्स्टेबल और स्टेनोग्राफर के कुल 323 पद खाली हैं. बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स ने हेड कॉन्स्टेबल के 312 और स्टेनोग्राफर के 11 पदों पर भर्ती निकाली है. इच्छुक उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं.

Comments are closed.