25 अप्रैल से फिर बढ़ेगी तपिश: सीकर में दो दिन हीटवेव का अलर्ट जारी…

सुबह ठंडक, दोपहर में तेज धूप; तापमान में 3-4 डिग्री तक बढ़ोतरी संभव

सीकर में आज सुबह से आसमान साफ रहा, जिससे धूप तेज बनी हुई है। हाल के दिनों में गर्मी थोड़ी कम जरूर हुई थी, लेकिन अब मौसम का मिजाज फिर बदलने जा रहा है। 25 अप्रैल से जिले में फिर से हीटवेव का दौर शुरू होने की संभावना जताई गई है।

सीकर के फतेहपुर कृषि अनुसंधान केंद्र पर बुधवार सुबह न्यूनतम तापमान 12.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि मंगलवार को यह 15.5 डिग्री और अधिकतम तापमान 39.5 डिग्री रहा। उस दिन भी मौसम साफ बना रहा।

मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक अभी तक प्रदेश में लू नहीं चल रही थी, जिससे रात के तापमान में गिरावट आई थी। लेकिन अब दोबारा गर्म हवाओं के असर से दिन और रात दोनों का तापमान बढ़ेगा।

जयपुर मौसम केंद्र ने सीकर के लिए 25 और 26 अप्रैल को हीटवेव को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान न्यूनतम और अधिकतम तापमान सामान्य से दो से चार डिग्री अधिक हो सकता है। गर्मी के इस बढ़ते प्रभाव से लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है।

Comments are closed.