6 साल के बच्चे ने निगली सिलाई मशीन की सुई, गैस्ट्रोंसर्जन डॉ. विक्रम सिंह सोढ़ा ने एंडोस्कोपी से निकाली…
बिना किसी सर्जरी और चिरफाड़ के निकाली
रतनगढ़ के 6 साल के बच्चे ने सिलाई मशीन की सुई गलती से निगल ली, जिसके बाद परिजन उसे उपचार के लिए गैस्ट्रोंसर्जन डॉ. विक्रम सिंह सोढ़ा के पास लेकर आए। डॉ. विक्रम सिंह सोढ़ा ने बिना किसी सर्जरी और चिरफाड़ के एंडोस्कोपी मशीन का इस्तेमाल करते हुए सुई को सुरक्षित रूप से बाहर निकाल लिया। डॉ. सोढ़ा ने बताया कि ऐसे फॉरेन पार्टिकल्स को निकालने का यह एक सामान्य प्रक्रिया है, और इससे पहले भी वह इस प्रकार के मामले सफलतापूर्वक हल कर चुके हैं।
Comments are closed.