68वीं राष्ट्रीय एसजीएफआई अंडर 14 आयुवर्ग बालिका फुटबॉल प्रतियोगिता में केशवानंन्द की रूचिका जांगिड का चयन…
रूचिका जांगिड का चयन 68वीं एसजीएफआई अंडर 14 बालिका वर्ग राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए राजस्थान टीम में किया गया
सीकर। एन.एच 52 स्वामी केशवानंन्द शिक्षण संस्थान भढाडर सीकर की कक्षा 9 की छात्रा रूचिका जांगिड का चयन 68वीं एसजीएफआई अंडर 14 बालिका वर्ग राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए राजस्थान टीम में किया गया है। चयनित खिलाड़ी 25 अप्रेल से 29 अप्रेल तक कोल्हापुर, महाराष्ट्र में आयोगित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगे। जानकारी देते हुए खेल प्रभारी राहुल ढाका ने बताया कि संस्थान के कक्षा 9वीं की छात्रा रूचिका जांगिड ने अत्याधुनिक सुविधाओं से लेस केशवानंन्द स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के फुटबॉल मैदान पर नियमित अभ्यास करके इस उपलब्धि को हासिल किया है। राजस्थान बालिका फुटबॉल टीम में सीकर जिले से केवल एक ही छात्रा का चयन हुआ है और वह भी केशवानंन्द एकेडमी के खिलाड़ी है। छात्रा रूचिका जांगिड की इस उपलब्धि पर संस्थान निदेशक रामनिवास ढाका, चैयरमैन सुरेन्द्र सिंह ढाका, सहनिदेशक गोपाल सिंह ढाका, प्रधानाचार्य विजेन्द्र सिंह सहित प्रबंधन सदस्यों एवं स्टॉफ ने कोच नरेश श्योराण और छात्रा एव छात्रा के अभिभावक को बधाई प्रेषित की एवं उज्जवल भविष्य की कामना की।
Comments are closed.