81 का लेवल पार कर सकता है रुपया, गिरावट के पीछे एक्सपर्ट ने बताई ये वजह

कई दिग्गज जानकारों का मानना है कि भारतीय रिजर्व बैंक रुपए की गिरावट में दखल देगा लेकिन फिर भी रुपया के लेवल में और गिरावट देखने को मिल सकती है.

19 जुलाई को रुपया ने रिकॉर्ड निचला स्तर छुआ और डॉलर के मुकाबले ये 4 पैसे कमजोर खुला. आज के ट्रेडिंग सेशन में रुपया ने 80 का रिकॉर्ड निचला स्तर छुआ लेकिन मार्केट एक्सपर्ट का मानना है कि ये गिरावट अभी और बढ़ सकती है. कई दिग्गज जानकारों का मानना है कि भारतीय रिजर्व बैंक रुपए की गिरावट में दखल देगा लेकिन फिर भी रुपया के लेवल में और गिरावट देखने को मिल सकती है. डॉलर के मुकाबले रिकॉर्ड निचले स्तर पर खुला और रुपया 79.97 के मुकाबले 80.01/$ पर खुला है. ये रुपया का अबतक का रिकॉर्ड निचला स्तर है, जो डॉलर के मुकाबले 80 के पार खुला है. लेकिन जानकारों का इस पर क्या कहना है और रुपए में इतनी गिरावट क्यों आ रही है, आइए जानते हैं.

स्वास्तिका इन्वेस्टमेंट लिमिटेड के इक्विटी रिसर्च एनालिस्ट पुनीत पाटनी ने रुपए पर अपना बयान दिया. उन्होंने कहा कि आखिरकार रुपए ने 80 का लेवल तोड़ दिया है और US FED की ओर से ब्याज दरों में बढ़ोतरी करने के बाद से रुपए में और गिरावट की उम्मीद है. हालांकि रुपए की गिरावट पर RBI की नजर है और गिरावट को रोकने के लिए आरबीआई कुछ कदम जरूर उठाएगा. उन्होंने आगे कहा कि रुपए आगे चलकर 81-81.5 तक का लेवल छू सकता है. 

मिलवुड केन इंटरनेशनल के फाउंडर और सीईओ निश भट्ट का कहना है कि कई कारणों की वजह से रुपया डॉलर के सामने कमजोर हो रहा है. अमेरिका में इकोनॉमिक स्लोडाउन की चिंता, FED की ओर से ब्याज दरों में बढ़ोतरी, रूस-यूक्रेन के बीच जियोपॉलिटिकल टेंशन और कच्चे तेल की कीमतों में तेजी की वजह से रुपया अपने रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गया है. 

डॉलर को मजबूत करने के लिए यूएस फेड ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर रहा है. वहीं FPIs ने भारतीय शेयर बाजार से काफी पैसा निकाल लिया है. इस साल में अबतक FPI ने 2.25 लाख करोड़ रुपए निकाल लिए हैं.

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के फॉरेक्स एंड बुलियन एनालिस्ट गौरांग सोमैया ने रुपए की गिरावट पर कहा कि ऐसी उम्मीद है कि यूएस फेड 75 बेसिस प्वाइंट तक ब्याज दर बढ़ा सकते हैं. इसके अलावा ट्रेड डेफिसिट और बढ़ा हो सकता है. उन्होंने कहा कि ऐसी उम्मीद है कि रुपया 79.70 और 80.20 की दर पर ट्रेड कर सकता है. 

 

Comments are closed.