9 बजे तक परीक्षार्थियों को एंट्री देने के बाद गेट बंद, लेट आने वाले रहे गिड़गिड़ाते, नहीं मिली एंट्री
केंद्रों पर निर्धारित 9 बजे तक परीक्षार्थियों को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रवेश दिया गया. 9 बजे परीक्षा केंद्रों के द्वार बंद कर दिए गए.
पहली पारी के लिए सीकर में 24 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिन पर 7850 स्टूडेंट्स परीक्षा के लिए पंजीकृत थे। वही दोनों दिन परीक्षा में कुल 46 हजार के करीब कैंडीडेट्स एग्जाम देंगे। वहीं सीकर में अब दूसरी पारी के लिए 12 हजार से ज्यादा कैंडिडेट्स पंजीकृत है। सीकर के एसके गर्ल्स कॉलेज में बने परीक्षा केंद्र में दूसरी पारी भी करीब आधा दर्जन अभ्यर्थी देरी से पहुंचे। जिन्हे प्रवेश नहीं मिला।
परीक्षा 23 और 24 जुलाई को दो-दो पारियों में आयोजित की जाएगी, जिसको लेकर परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. शनिवार को पहले दिन पहली पारी में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर प्रवेश दिया गया.
पहले चरण के पेपर के दौरान अभ्यर्थी हल्की फुहारों के बीच अपने केंद्र तक पहुंचे. केंद्रों पर निर्धारित 9 बजे तक परीक्षार्थियों को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रवेश दिया गया. 9 बजे परीक्षा केंद्रों के द्वार बंद कर दिए गए. गौरतलब है कि इस बार परीक्षा केंद्रों पर ड्यूटी करने वाले केवल सरकारी शिक्षक हैं। इन्हें भी सेंटर पर मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति नहीं है। वही दूसरी पारी में सीकर में 38 परीक्षा केंद्रों पर 12563 कैंडीडेट्स एग्जाम देंगे। सीकर के एसके कॉलेज में हरियाणा से परीक्षा देने आई महिला अभ्यर्थी सुनैना करीब 20 मिनट की देरी से केंद्र पर पहुंची। ऐसे में उसे प्रवेश नहीं मिला। जिसके बाद वह रोने लगी। इसके अलावा एक महिला अभ्यर्थी भी परीक्षा केंद्र पर देरी से पहुंची। जिसे प्रवेश नहीं मिला। इस दौरान देरी से पहुंचने वाले अभ्यर्थी अधिकारियों से प्रवेश के लिए गिड़गिड़ाते नजर आए.
सीकर शहर में आज सुबह से ही घने काले बादल छाए रहे। सुबह 8:40 बजे बाद बारिश का दौर शुरू हो चुका है। हालांकि इस दौरान ज्यादातर अभ्यर्थी परीक्षा केंद्रों तक पहुंच चुके थे। इसके बाद शहर में करीब एक घंटे तक तेज बारिश हुई। जिसके कारण बजाज रोड, नवलगढ़ रोड समेत कई इलाकों में जलभराव हुआ। परीक्षा देने आए अभ्यर्थियों ने कहा कि तीन फीट पानी में चलकर वह बस स्टैंड तक पहुंचे हैं। हालांकि बारिश होने के बाद भी शहर में पुलिस और ट्रैफिक कर्मियों ने यातयात व्यवस्था संभाले रखी। अजमेर से परीक्षा देने आए दशरथ ने बताया कि उनका सेंटर सीकर के नवलगढ़ रोड पर यूनिक स्कूल में था। ऐसे में उन्हें वापस परीक्षा केंद्र तक पहुँचने के लिए नवलगढ़ रोड पर तीन फीट पानी में पैदल चलना पड़ा। वहीं जलभराव के चलते कुछ अभ्यर्थी ट्रैक्टर में सवार होकर बस स्टैंड तक पहुंचे.
रीट परीक्षा के चलते जहां सीकर रोडवेज की तरफ से 22:00 से 26 जुलाई तक 50 अतिरिक्त बसों का संचालन किया जा रहा है। वहीं अब परीक्षा देने के लिए सीकर आए स्टूडेंट्स की मदद के लिए सामाजिक संगठन भी आगे आ रहे हैं। जिन्होंने परीक्षा देने आए अभ्यर्थियों के रुकने और नाश्ते की निशुल्क व्यवस्था की है.
हरियाणा से सीकर के एसके गर्ल्स कॉलेज में पेपर देने आई सुमन ने बताया कि परीक्षा में राजस्थान से रिलेटेड प्रश्न भी पूछे गए। इसके साथ ही साइकोलोजी और मैथ्स के प्रश्न का लेवल ज्यादा हार्ड नहीं था। पूरा पेपर औसत पेपर रहा है.परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन की ओर से कई व्यवस्थाएं परीक्षार्थियों के लिए की गई है और आवागमन के लिए रोडवेज सहित अन्य साधनों की व्यवस्था की गई है.
परीक्षार्थियों की सुविधा को लेकर रोडवेज बस स्टैंड पर हेल्पडेस्क लगाई गई है, जहां पर परीक्षार्थी रुकने, आने जाने और भोजन आदि के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
Comments are closed.