93वां स्थापना दिवस: बोलता बालाजी मंदिर में भक्ति और भंडारे का आयोजन…

संतों के सानिध्य में हुई महाआरती और सुंदरकांड, श्रद्धालुओं ने लिया प्रसाद

सीकर के माधव सागर क्षेत्र स्थित श्री बोलता बालाजी मंदिर में सोमवार को 93वां वार्षिकोत्सव श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। आयोजन की अगुवाई महंत सुनील तिवाड़ी ने की, जहां सुबह 12:15 बजे बालाजी महाराज की भव्य आरती संतों की मौजूदगी में संपन्न हुई।

शाम 4 बजे सुंदरकांड का सामूहिक पाठ हुआ, जिसके बाद श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद वितरण और भंडारे का आयोजन किया गया। इस दौरान गोसेविका ज्योति तनवानी और संतोष खंडेलवाल को संत मंडल द्वारा सम्मानित भी किया गया।

कार्यक्रम का संचालन बीडी सिंधी ने किया। आयोजन में सतपाल दास, विक्रम नाथ, चंद्रमादास, प्रकाश दास, ज्ञान नाथ, अश्वनी दास, मधुसूदनाचार्य सहित कई संतों का सान्निध्य प्राप्त हुआ। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने आकर आशीर्वाद लिया और भक्ति में भागीदारी निभाई।

Comments are closed.