कल्याण अस्पताल में नेत्र बैंक शुरू करवाने हेतु सक्षम ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया…
कई वर्षों पूर्व स्थापित नेत्र बैंक को आम जन के लिए शुरू करवाने की मांग की
सीकर। दिव्यांगों के कल्याण हेतु सेवारत सक्षम(समदृष्टि, क्षमता विकास तथा अनुसंधान मंडल) ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर श्री कल्याण अस्पताल, सीकर में कई वर्षों पूर्व स्थापित नेत्र बैंक को आम जन के लिए शुरू करवाने की मांग की है। ज्ञापन में सीकर में नेत्र बैंक शुरू करवाने हेतु सक्षम द्वारा वर्ष 2011 से किए गए प्रयासों एवं नेत्र बैंक हेतु पीएमओ द्वारा मांग करने पर वर्ष 2018 तथा 2020 में फ्रिज एवं आर ओ पानी संयंत्र उपलब्ध करवाने का ब्यौरा देते हुए नेत्र बैंक हेतु सभी संसाधन तथा स्टाफ होते हुए भी नेत्र रोगियों को निजी अस्पतालों में या जयपुर जाने की कठिनाई से अवगत कराया गया है। सक्षम के प्रांतीय संरक्षक रतन लाल शर्मा के नेतृत्व में जिला अध्यक्ष राधा किशन चोबदार तथा कोषाध्यक्ष सुख सागर शर्मा द्वारा नेत्र बैंक शुरू करवाने हेतु प्रस्तुत ज्ञापन पर जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा ने इस संबंध में पीएमओ से विचार विमर्श कर नेत्र बैंक शीघ्र शुरू करवाने का आश्वासन दिया। सक्षम ने एक अन्य ज्ञापन में दिव्यांगों को निःशुल्क सेवा प्रदान करने हेतु श्री कल्याण अस्पताल में दिव्यांग सेवा केंद्र शुरू करने हेतु स्थान उपलब्ध करवाने के लिए भी अनुरोध किया है।
Comments are closed.