सीकर में सैन जयंती पर संगीतमय सुंदरकांड पाठ एवं महाआरती का आयोजन…
लोहार्गल पीठाधीश्वर अवधेशाचार्य जी महाराज रहे सान्निध्य में
सीकर। चांदपोल गेट के बाहर संत शिरोमणि सैन मार्ग स्थित सैन मंदिर में सैन जयंती के पावन अवसर पर संगीतमय सुंदरकांड पाठ एवं महाआरती का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, जिसे समाज के भामाशाह गिरधारी लाल सिदमुखिया ने संपन्न किया।
सैन समाज सेवा समिति, सीकर के अध्यक्ष भवानी शंकर बिल्खीवाल ने बताया कि इस धार्मिक आयोजन में लोहार्गल सूर्य मठ पीठाधीश्वर श्री अवधेशाचार्य जी महाराज का दिव्य सान्निध्य प्राप्त हुआ। उन्होंने समाजजनों को धर्म, सेवा और एकता का संदेश दिया।
इस अवसर पर समाज के अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया, जिनमें प्रमुख रूप से
भामाशाह सांवरमल बिल्खीवाल, नंदलाल खुरदरा, द्वारका प्रसाद खुरदरा, किशनलाल खुरदरा, पत्रकार शंकरलाल सैन, सुरेश परिहार, ऋतिक बागोरिया, अमित हर्षवाल, दीपक मावतवाल, राकेश खुरदरा, सम्पत भणभेरु, संतोष खुरदरा, रामअवतार किरोड़ीवाल, पूर्व पार्षद नरेश सैन, श्रवण बिल्खीवाल, प्रदीप खुरदरा, विकास सैन, मुकेश सैन, पूर्व तहसीलदार ताराचंद सैन, मयंक अजाड़ीवाल, राजेश सुनारीवाल, अनिल भाटी, अनिल गुगाणी, प्रमोद पुरबगोला, भगवती प्रसाद बिल्खीवाल, सुनील बिल्खीवाल, महेंद्र बशीर, रितिक खुरदरा, सहित अनेक विशिष्टजन उपस्थित रहे।
महिलाओं की उपस्थिति भी विशेष रही, जिनमें निर्मला देवी, मैना देवी, सुनीता देवी, रितु देवी, आशा देवी सहित कई श्रद्धालु महिलाएं शामिल थीं।
संपूर्ण कार्यक्रम धार्मिक श्रद्धा, भक्ति और उत्साह के वातावरण में सम्पन्न हुआ। समाज ने सैन जी महाराज के जीवन से प्रेरणा लेकर एकजुटता और सामाजिक upliftment के संकल्प को दोहराया।
Comments are closed.