सीकर में बाइक सवार बदमाशों ने बुजुर्ग महिला की चेन छीनने की कोशिश, लॉकेट बचा….
सुबह के समय चेन स्नैचिंग की वारदात, पुलिस सीसीटीवी फुटेज से कर रही आरोपियों की पहचान
सीकर में रविवार को सुबह साढ़े पांच बजे कृषि उपज मंडी के पास सुभाष कॉलोनी में बाइक सवार दो बदमाशों ने एक बुजुर्ग महिला की चेन तोड़ ली, हालांकि लॉकेट महिला के पास ही रह गया।
पुलिस के अनुसार, पीड़िता सावित्री देवी अपने घर के सामने बैठी हुई थी। इस दौरान बाइक पर आए दो बदमाशों ने महिला की चेन झपट्टा मारकर तोड़ ली। चेन स्नैचिंग के बाद एक बदमाश ने महिला को धक्का मारते हुए उसे सड़क पर गिरा दिया। महिला ने लोगों को आवाज दी, लेकिन तब तक बदमाश बाइक से फरार हो चुके थे।
घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई, जिसमें एक बदमाश हेलमेट पहने हुए था और दूसरा टोपी लगाए था। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान करने की कोशिश कर रही है।
यह पहली बार नहीं है जब इस तरह की घटना हुई हो। इससे पहले, कोतवाली थाना क्षेत्र के जैन भवन के पास भी एक चेन स्नैचिंग की घटना हुई थी, जिसमें बदमाशों ने डिंपल जैन की चेन तोड़ ली थी। इसके अलावा 18 अप्रैल को खंडेला में भी एक महिला प्रभाती देवी की चेन छीनने की कोशिश की गई थी। इन दोनों मामलों में पुलिस अब तक आरोपियों को पकड़ने में नाकाम रही है, जिससे लोगों में नाराजगी है।
Comments are closed.