कल होगा कुम्हार-कुमावत समाज का छठा सामूहिक विवाह सम्मेलन, 21 जोड़े लेंगे सात फेरे…

देश-विदेश से समाज के गणमान्य लोग होंगे शामिल, 250 भामाशाहों का होगा सम्मान

सीकर में कुम्हार-कुमावत समाज का बहुप्रतीक्षित छठा सामूहिक विवाह सम्मेलन 30 अप्रैल को आयोजित किया जाएगा। अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर 21 जोड़े एक साथ विवाह बंधन में बंधेंगे। आयोजन की विशेषता यह है कि इसमें देश ही नहीं, विदेशों से भी समाज की प्रतिष्ठित हस्तियां और प्रतिभाएं शामिल होंगी।

मुख्य अतिथि के रूप में राजस्थान सरकार में पशुपालन, डेयरी व देवस्थान मंत्री जोराराम कुमावत मौजूद रहेंगे, जबकि यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा और श्रीयादे माटी कला बोर्ड अध्यक्ष प्रहलाद टांक विशिष्ट अतिथि होंगे। समारोह की अध्यक्षता समाजसेवी और भामाशाह मूलचंद कासगवाल करेंगे।

प्रेस वार्ता के दौरान, कार्यक्रम के मुख्य संयोजक राधेश्याम काम्यां और अध्यक्ष रामावतार जलांधरा ने बताया कि विवाह समारोह मात्र ₹21,000 प्रति जोड़ा के खर्च पर किया जा रहा है। मंगलवार सुबह 7 बजे सोनी धर्मशाला से सभी 21 दूल्हे घोड़ी पर सवार होकर सामूहिक रूप से प्रधानजी के जाव स्थित विवाह स्थल के लिए रवाना होंगे।

समारोह में डूंगरगढ़ विधायक डूंगरराम गेदर, बीकानेर एडीएम रामावतार कुमावत, दांतारामगढ़ के भाजपा प्रत्याशी गजानंद पारमुवाल, और पद्मश्री सुंदरलाल वर्मा जैसी गणमान्य शख्सियतें भी शिरकत करेंगी।

समारोह की तैयारियों को लेकर हाल ही में एक बैठक हुई, जिसमें विभिन्न दायित्व बांटे गए। इस बैठक में संयोजक रामस्वरूप जलांधरा, मनोहरलाल चतेरा, सीताराम भोड़ीवाल, नितेश पारमुवाल, बृजमोहन भाटी, गोमाराम घटेलवाल, जानकीलाल मारवाल, राजेंद्र पारमुवाल, चम्पालाल भाटी और सांवर मल बेड़वाल जैसे वरिष्ठ सदस्य मौजूद रहे।

कार्यक्रम में 250 से अधिक भामाशाहों का सम्मान भी किया जाएगा जिन्होंने आयोजन में सहयोग प्रदान किया है। संयोजकों ने बताया कि यह सम्मेलन न केवल एक विवाह कार्यक्रम है, बल्कि समाज में एकता, मितव्ययता और सहयोग की मिसाल भी है।

Comments are closed.