रीडिंग लेते समय कर्मचारी से मारपीट, गिरफ्तारी नहीं होने पर बिजली कर्मचारियों का थाने पर प्रदर्शन…
सीकर के पलसाना में घटना, आरोपी को पकड़ने की मांग पर रानोली थाने में कर्मचारियों ने दी आंदोलन की चेतावनी
सीकर जिले के पलसाना कस्बे के समर्थपुरा गांव में बिजली मीटर की रीडिंग ले रहे कर्मचारी गजानंद अटल पर बीरबल राव नामक युवक ने हमला कर दिया। पीड़ित के अनुसार, रीडिंग की फोटो खींचते समय आरोपी ने गाली-गलौज की, मोबाइल और प्रिंटर छीनकर फेंका और गर्दन पकड़कर मारपीट की। इसके अलावा जातिसूचक शब्दों से अपमानित भी किया गया। पीड़ित ने रानोली थाने में FIR दर्ज कराई है।
पुलिस द्वारा अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं होने पर बिजली कर्मचारियों ने रानोली थाने के बाहर विरोध-प्रदर्शन किया। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि आरोपी को जल्द गिरफ्तार नहीं किया गया तो वे अनिश्चितकालीन धरने पर बैठेंगे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
Comments are closed.