करवास गांव को बनका ग्राम पंचायत में शामिल करने पर ग्रामीणों में रोष…

स्वतंत्र ग्राम पंचायत की मांग को लेकर ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन, चेतावनी—नहीं मानी मांग तो करेंगे प्रदर्शन और वोट का बहिष्कार

चौकी गोरधनप क्षेत्र के करवास गांव के ग्रामीणों ने बनका ग्राम पंचायत में शामिल किए जाने पर नाराजगी जताते हुए प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने कलेक्टर और एसडीएम से मांग की कि करवास की जनसंख्या करीब 2500 है, जो आसपास के कई गांवों से अधिक है। बावजूद इसके करवास को स्वतंत्र ग्राम पंचायत का दर्जा नहीं दिया गया, जिससे ग्रामीणों में गहरा असंतोष है। उन्होंने बताया कि जिन गांवों को नई पंचायत का दर्जा मिला है, उनकी जनसंख्या करवास से कम है।

ग्रामीणों ने यह भी कहा कि करवास क्षेत्रफल, सड़क सुविधा और अन्य सभी मानकों पर स्वतंत्र ग्राम पंचायत बनने के योग्य है, लेकिन प्रशासन ने उनकी अनदेखी की। ज्ञापन देने वालों में मूलचंद सूबेदार, श्रीचंद मास्टर, सुरेंद्र कुमार, रमेश चंद, विजय चौधरी सहित कई ग्रामीण शामिल रहे। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांग नहीं मानी गई, तो वे धरना-प्रदर्शन करेंगे और आगामी चुनावों में वोट का बहिष्कार भी कर सकते हैं।

Comments are closed.