खंडेला की जनसुनवाई में फूटा आक्रोश: पानी-बेरोजगारी और गंदगी पर ग्रामीणों का हल्ला बोल…
पेयजल संकट, बंद नरेगा और धार्मिक स्थलों के पास कचरा यार्ड को लेकर ग्रामीणों ने अधिकारियों से की तीखी नाराज़गी
खंडेला में उपखंड स्तरीय जनसुनवाई शिविर उस वक्त विवाद का केंद्र बन गया जब स्थानीय लोगों ने पीने के पानी की गंभीर समस्या को लेकर हंगामा कर दिया। ग्रामीणों का आरोप था कि टैंकर से सप्लाई की बात तो होती है, लेकिन वह ज़मीन पर नहीं दिखती। नगर पालिका के कई वार्डों में व्यवस्था ठप है, जिससे हर घर तक पानी पहुंचना मुश्किल हो रहा है। लोगों ने सुझाव दिया कि हर वार्ड में स्थायी पानी की टंकियां बनाई जाएं और उन्हीं में टैंकर से जल भरा जाए।
सुनवाई में नरेगा कार्य ठप रहने और धार्मिक स्थलों के पास बनाए गए कचरा यार्ड को लेकर भी नाराजगी देखने को मिली। ग्रामीणों ने कहा कि रोजगार के नाम पर सिर्फ आश्वासन मिल रहे हैं, जबकि काम के लिए भटकना पड़ रहा है। गुरारा में बने कचरा डंप यार्ड से आसपास के मंदिरों की पवित्रता प्रभावित हो रही है, जिससे श्रद्धालु आहत हैं। अधिशासी अधिकारी की गैरहाज़िरी ने लोगों की नाराज़गी और बढ़ा दी। जनसुनवाई में बड़ी संख्या में महिलाएं और बुजुर्ग भी शामिल रहे।
Comments are closed.