लक्ष्मणगढ़ में प्रतिभाशाली बच्चों का सम्मान…
प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को अवॉर्ड सेरेमनी में किया गया सम्मानित
लक्ष्मणगढ़ स्थित भारतीय शिक्षण संस्थान के सीबीएसई जूनियर विंग में गुरुवार को एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न रचनात्मक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। यह आयोजन स्कूल परिसर में मणासिया रोड पर संपन्न हुआ। बच्चों ने बर्थडे कार्ड मेकिंग, पोस्टर डिजाइन, राजस्थानी कविता, भाषण तथा अंग्रेजी डिक्टेशन जैसी प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
संस्था की सचिव कविता महला ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए रचनात्मक कार्यों में भाग लेने की प्रेरणा दी। उन्होंने बच्चों को माता-पिता और शिक्षकों का सम्मान करने तथा समय का सदुपयोग करने का संदेश भी दिया। समारोह में छात्रों के साथ अभिभावकों ने भी सहभागिता दिखाई, जिससे माहौल प्रेरणादायक बन गया।
Comments are closed.