मदर्स डे पर पीएम चमडिया स्कूल में आयोजित हुए कार्यक्रम…

रैम्प वॉक, फैंसी ड्रेस, गेम्स व देशभक्ति से भरे आयोजन में माताओं और बच्चों ने लिया उत्साहपूर्वक भाग

लक्ष्मणगढ़ ।मदर्स डे पर स्थानीय पीएम चमड़िया स्कूल में माताओं के सम्मान में कार्यक्रम आयाेजित किया गया। स्कूल की प्रतिभा शर्मा व ममता सैनी ने बताया की प्रिंसीपल विनीता पुजारी के सानिध्य में आयाेजित दाे दिवसीय मदर्स डे सेलिब्रेशन के दूसरे दिन शनिवार काे सीनियर विंग के बच्चाें एवं उनकी माताओं के लिए वंडर मदर्स कार्यक्रम आयाेजित किया। माताओं के लिए रैम्प वाॅक, फैंसी ड्रेस, वन मिनट गेम्स, म्यूजिकल चैयर जैसी मनाेरंजक प्रतियाेगिताएं हुई। बच्चाें की माताओं ने देश के विभिन्न प्रांताें की वेशभूषा पर आधारित फैंसी ड्रेस कम्पीटिशन में उत्साह से भाग लिया। छात्र मंथन शर्मा एवं दक्ष चेजारा ने लघु नाटिका के जरिये माँ के त्याग और बलिदान काे प्रदर्शित किया। विजयी रही माताओं एवं बच्चाें काे गिफ्ट हैम्पर्स दिये गये। मुख्य अतिथि डाॅ.रेखा शर्मा एवं स्कूल प्रिंसीपल विनीता पुजारी ने उपस्थित महिलाओं व बच्चाें काे मदर्स डे मनाने के उद्देश्य व कारण की जानकारी दी। कार्यक्रम के समापन पर भारतीय सेना के समर्थन में सामूहिक प्रार्थना करते हुए देशभक्ति के नारे लगाये गये। संचालन स्मृता काैंवर ने किया अरूण वर्मा ने आभार व्यक्त किया

Comments are closed.