शादी का झांसा देकर रेप करने वाला आरोपी गिरफ्तार…
वीडियो वायरल करने की दी थी धमकी, खंडेला पुलिस ने थोई से दबोचा
खंडेला थाना पुलिस ने दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग के मामले में वांछित एक शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने मार्च में एक युवती को विवाह का झांसा देकर शारीरिक शोषण किया और उसका आपत्तिजनक वीडियो बनाकर उसे धमकाया। पुलिस के मुताबिक, यह आरोपी थाने के टॉप अपराधियों की सूची में भी शामिल था।
थानाधिकारी इंद्रप्रकाश यादव ने बताया कि शिकायत दर्ज होने के बाद आरोपी धर्मेश मीणा फरार हो गया था। उसकी तलाश में कई स्थानों पर दबिश दी गई थी। सोमवार को सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने थोई कस्बे से उसे पकड़ लिया। आरोपी से पूछताछ जारी है और उसे जल्द कोर्ट में पेश किया जाएगा।
Comments are closed.