विवेकानंद डिफेंस एकेडमी के 80 अभ्यर्थियों का एयरफोर्स में चयन…
एक्स ग्रुप में 45, वाई ग्रुप में 35 सफल, 20 बेटियों ने बढ़ाया मान
विवेकानंद डिफेंस एकेडमी सीकर के 80 विद्यार्थियों ने एयरफोर्स की लिखित परीक्षा में सफलता हासिल की है। एकेडमी संचालक प्यारेलाल खीचड़ ने बताया कि इनमें से 45 अभ्यर्थी एयरफोर्स एक्स ग्रुप और 35 वाई ग्रुप में चयनित हुए हैं। खास बात यह रही कि इनमें 20 छात्राएं भी शामिल हैं, जिन्होंने बेटियों की भागीदारी और क्षमता को साबित किया।
खीचड़ ने इस उपलब्धि का श्रेय प्रशिक्षकों की मेहनत, विद्यार्थियों की लगन और अभिभावकों के सहयोग को दिया। उन्होंने उम्मीद जताई कि ये युवा भविष्य में देश की सेवा में अहम भूमिका निभाएंगे।
Comments are closed.