सीकर में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर टेंट मिस्त्री की दर्दनाक मौत…

कार्यक्रम की तैयारी के दौरान हादसा, इलाज के दौरान अस्पताल में तोड़ा दम

सीकर के औद्योगिक क्षेत्र में टेंट लगाने का काम करते समय एक 49 वर्षीय व्यक्ति की करंट लगने से मौत हो गई। मृतक आनंद कुमार सैनी, शाकंभरी कॉलोनी के निवासी थे और स्थानीय कार्यक्रम की तैयारियों के तहत टेंट लगाने का कार्य कर रहे थे। इसी दौरान ऊपर से गुज़र रही हाईटेंशन लाइन की ऊँचाई कम होने के कारण वे बिजली की चपेट में आ गए।

गंभीर रूप से झुलसने के बाद उन्हें तुरंत एसके अस्पताल ले जाया गया, जहाँ उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है। हादसे के बाद परिवार में शोक की लहर है।

Comments are closed.