ईशिता ने 10वीं में 99% अंक पाकर किया सीकर टॉप, सपना है इंजीनियर बनने का….

मैट्रिक्स हाई स्कूल की छात्रा ने कड़ी मेहनत और स्कूल के मार्गदर्शन से रचा सफलता का इतिहास

कक्षा 10वीं की छात्रा ईशिता ने 99.00% अंकों के साथ किया टॉप, भविष्य में बनना चाहती है इंजीनियर

सीबीएसई परीक्षा रिजल्ट-2025 में सीकर स्थित मैट्रिक्स हाई स्कूल की छात्रा ईशिता ने कक्षा 10वीं में 99.00 प्रतिशत अंकों के साथ टॉप कर संस्था एवं शेखावाटी का नाम रोशन किया है |

ईशिता कक्षा 8वीं से मैट्रिक्स स्कूल में अध्यनरत है | ईशिका के पिताजी श्री अनिल कुमार डॉक्टर हैं जबकि माताजी श्रीमती सीमा गृहिणी है |

ईशिता मूलतः जयपुर की रहने वाली है एवं वर्तमान में परिवार के साथ सीकर शहर में ही अध्ययन करती है | ईशिता ने बताया की स्कूल द्वारा व्यवस्थित ढंग से कराए गए अध्ययन, प्रदान किए गए स्टडी मैटेरियल और वर्ष पर्यन्त लिए गए टेस्ट्स ने इस बड़ी सफलता को प्राप्त करने में बहुत सहायता प्रदान की।
ईशिता आगे चलकर इंजीनियर बनना चाहती है |

Comments are closed.