खंडेला में निशुल्क भूखंड की मांग, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, ‘पचास साल से बेघर हैं बावरिया समाज के लोग’,

'पचास साल से बेघर हैं बावरिया समाज के लोग', सीकर के खंडेला में निशुल्क भूखंड की मांग, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

खंडेला विधानसभा क्षेत्र में विमुक्त बावरिया जाति के लोगों ने स्थायी आवास की मांग उठाई है। खातुंदरा, रॉयल और गुरारा ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर नि:शुल्क आवासीय भूखंड आवंटन की मांग की है एडवोकेट गोकुलचंद गोदारा ने बताया कि राजस्थान की विमुक्त जाति श्रेणी में शामिल बावरिया समाज पिछले 50 वर्षों से खंडेला क्षेत्र में बिना स्थायी आवास के घुमंतू जीवन जी रहा है। इन परिवारों को न तो मूलभूत सुविधाएं मिल पा रही हैं और न ही कोई स्थायी ठिकाना। पिछले एक वर्ष से खंडेला प्रशासन से बार-बार निशुल्क आवासीय भूखंड आवंटन की मांग की जा रही है, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। गोदारा ने कहा कि बावरिया समुदाय को उनका हक मिलना चाहिए ताकि वे सम्मानजनक और स्थायी जीवन जी सकें।

Comments are closed.