ताइक्वांडो ट्रायल में नवभारत स्पोर्ट्स क्लब के खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम
ताइक्वांडो ट्रायल में नवभारत स्पोर्ट्स क्लब के खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम
सीकर शहर के झुंझुनूं बाईपास स्थित मौजिका हाउस में रविवार को जिला स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का ट्रायल आयोजित किया गया। इस प्रतियोगिता में नवभारत स्पोर्ट्स क्लब के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। क्लब के भानु प्रताप सिंह ने बालक वर्ग में स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया, जबकि बालिका वर्ग में निक्की कुमारी ने रजत पदक एवं लक्ष्य चौधरी ने कांस्य पदक हासिल किया। भानु प्रताप सिंह व निक्की कुमारी का चयन आगामी राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता के लिए किया गया है। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में किशोरी लाल शर्मा, प्रदीप खेदड़ व कोच विजय सिंह राठौड़ ने निर्णायक की भूमिका निभाई। इस अवसर पर नवभारत स्पोर्ट्स क्लब अध्यक्ष सुल्तान सिंह चौहान ने विजेता खिलाड़ियों का माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उत्साहवर्धन किया।
Comments are closed.