सीबीएसई बॉक्सिंग टूर्नामेंट में चार खिलाड़ियों का राष्ट्रीय स्तर पर चयन
सीबीएसई बॉक्सिंग टूर्नामेंट में चार खिलाड़ियों का राष्ट्रीय स्तर पर चयन
सीकर। एन.एच. 52 स्थित स्वामी केेशवानन्द शिक्षण संस्थान समूह भढाडर सीकर ने बहरोड़ अलवर में चल रही बॉक्सिंग सीबीएसई जोनल प्रतियोगिता में दो स्वर्ण पदक, दो रजत पदक और दो कांस्य पदक के साथ कुल 8 पदक हासिल किया जानकारी देते हुए सीबीएसई प्रधानाचार्य शांतिप्रसाद नेगी ने बताया की खिलाड़ी छवि चौधरी का 66-69 भार वर्ग में, जश्नप्रीत का 54-57 भार वर्ग में, प्राची का 50-52 भार वर्ग में तथा चांद का 60-69 भार वर्ग में राष्ट्रीय स्तर पर चयन हुआ है, शानदार प्रदर्शन के लिए संस्थान के निदेशक रामनिवास ढ़ाका, सहनिदेशक गोपाल सिंह, चैयरमैन सुरेन्द्र सिंह, कैम्पस हैड राहुल ढ़ाका सम्पूर्ण टीम व कोच पुष्पाल, अभिषेक खान और पूजा को बधाई दी एवं हौसला अफजायी किया।
Comments are closed.