राजकीय विद्यालयो में पुस्तकालय की स्थापना का प्रोजेक्ट

राजकीय विद्यालयो में पुस्तकालय की स्थापना का प्रोजेक्ट

सीकर ज़िले के 30 स्कूलों मे प्रत्येक विद्यालय को पाँच लाख रुपये का फ़र्नीचर ,किताबें और स्टेशनरी का सामान डोनेट करने का प्रोजेक्ट प्रभा खेतान फ़ाउंडेशन कोलकाता और भारत पेट्रोलियम के सौजन्य एवं अभिव्यक्ति कला प्रशिक्षण संस्थान के सहयोग से संपादित किया जा रहा है संस्थान के सचिव डॉ नेकीराम आर्य ने बताया कि पिछले छह महीने से हमने फ़ाउंडेशन के तहत यह प्रोजेक्ट शुरू किया जिसमें लगभग 70 स्कूलों से आवेदन लेने के बाद सीकर ज़िले के 30 स्कूलों का चयन जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से स्वीकृत कराकर इस सप्ताह में लगभग सभी स्कूलों में पुस्तकालय स्थापित करने हेतु यह सामग्री पहुँचा दी गई है उल्लेखनीय है कि संस्थान द्वारा सरकारी विद्यालयों को भौतिक संसाधन एवं साहित्य उपलब्ध कराने के उद्देश्य से यह प्रोजेक्ट शुरू किया गया । संस्थान की अध्यक्ष डॉ अनुपमा सक्सेना ने बताया कि इस बड़े प्रोजेक्ट के साथ साथ सीकर और झुंझुनू ज़िले के लगभग 6 हज़ार स्कूली बच्चों को चश्मा ,मोज़ा व जूता वितरित करने का भी हमारा प्रोजेक्ट साथ साथ ही चल रहा है इससे विद्यालयों के शिक्षक और छात्र छात्र छात्राओं में बड़ा उमंग और उल्लास है अब तक सीकर ज़िले के 30 स्कूलों में सीकर शहर के PM श्री राधाकृष्ण मारू , दौलतपूरा, नानी चंद्रपुरा में पिपराली वेरी वह खण्डेला कि बरसिहपुरा बामनवास महरूम की ढाणी रलावता फ़तेहपुरा बालिका स्कूल खंडेला जुगलपूरा जाजोद का विद्यालय शामिल है जिन विद्यालयों में संसाधन उपलब्ध करवाए गए हैं उन्होंने संस्थान के डॉ नेकी राम आर्य और डॉक्टर अनुपमा सक्सेना सहित फ़ाउंडेशन की समस्त टीम का का आभार प्रकट किया है जिस भी विद्यालय में ये सामान पहुँचता है उस गाँव के गणमान्य लोगों ने भी इस प्रोजेक्ट हेतु आभार जताया है

Comments are closed.