विश्व फोटोग्राफी दिवस पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

शेखावाटी छाया समिति सीकर की और से शेखावाटी के सैकड़ों फोटोग्राफर ने कार्यशाला में किया भाग

सीकर। शेखावाटी छाया समिति सीकर की और से ड्रीमलाइट फिल्म सिटी आंतरी गांव में आज एक दिवसीय विश्व फोटोग्राफी दिवस पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान शेखावाटी छाया समिति सीकर के अध्यक्ष सुरेश सैनी व ड्रीम लाइट फिल्म सिटी के डायरेक्टर रोहित थालौड़, मुकेश खीचड़, मुकेश ताखर, हुलास जी तिवाड़ी,शिव दयाल जी धाबाई,अरूण जी, सुनील शर्मा ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान निकोन कैमरा, सोनी कैमरा डी जी टेक कम्पनी के प्रतिनिधियों ने मुंबई से  पधारे देश के जाने माने मोटिवेशनल स्पीकर ने फोटोग्राफर्स को फोटोग्राफी एवं विडियोग्राफी के टेक्निकली व फन्डामेन्टल जानकारी दी आज के समय एआई के बारे में अवगत करवाया ओर कार्यशाला में फोटोग्राफी के ट्रिप दिए। इसी कड़ी में भारतीय सनदी लेखाकार संस्थान के प्रतिनिधि अध्यक्ष श्री नीरज शर्मा, सचिव भरत चितलांगिया, कोषाध्यक्ष उदेश घासोलिया, सीए सुमित तिवारी ने  दौरान   उपस्थित सदस्यों को वित्तीय जागरूकता, आयकर एवं जीएसटी विषय से संबंधित जटिलताओं से अवगत करवाया। आय व्यय का लेखा और बजटिंग विषय पर भी गहनता से चर्चा की गई। जहां पर सीकर, झुन्झुनूं, चूरू, नागौर के साथ लक्ष्मणगढ़, फतेहपुर, पलसाना, रानोली, रामगढ़ , दांता रामगढ़, श्रीमाधोपुर के फोटोग्राफर मौजूद रहे। कार्यशाला में एआई टूल के बारे में भी जानकारी दी गई। इस दौरान निकोन कैमरे एवं सोनी कैमरे के प्रतिनिधियों ने नए कैमरे मॉडल के बारे में जानकारी दी। अध्यक्ष सुरेश सैनी ने इस के बारे में जानकारी दी ओर बताया जिसमें समिति के सुनील शर्मा, अनिल महेश्वरी, विनोद खर्रा, महेश सैनी, राकेश दिक्षित, कृष्णगोपाल शर्मा, महेश कुमावत,छोटेलाल, घनश्याम, दामोदर, हरिओम,विक्रमसिंह, मनीष शर्मा,शिशपाल,ओमप्रकाश देशराज,गोपाल ,यजूवेन्द्र,भानु सभी कार्यकारणी सदस्यों ने एव  सभी  फ़ोटोग्राफ़रों में काफी उत्साह के साथ भाग लिया एवं इस समारोह का लाभ प्राप्त किया ।

Comments are closed.