मुस्लिम अचीवर्स अवार्ड का आयोजन, 160+ प्रतिभाओं का सम्मान

मुस्लिम समाज तरक्की चाहता है तो कलम ओर किताब क़ो दोस्त बनाना होगा- राजिक फर्शीवाला

सीकर। उदय सेवा संस्थान द्वारा आयोजित “मुस्लिम अचीवर्स अवार्ड – 2025” का आयोजन रविवार शाम एक्सीलेंस नॉलेज सिटी फॉर गर्ल्स, सीकर में बड़े ही शानदार और यादगार अंदाज़ में हुआ। इस अवसर पर हॉल खचाखच भरा रहा और माहौल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजता रहा।

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के सलाहकार राजिक फ़र्शीवाला शामिल हुए। निवर्तमान सभापति जीवण ख़ान, बी.के. ग्रुप के चेयरमैन डॉ. अब्दुल रहीम ख़त्री, डिप्टी टाउन प्लानर अज़हर जाटू, युवा व्यवसायी इमदाद ख़ान, सॉफ्ट हॉकी फेडरेशन ऑफ इंडिया के चेयरमैन आकाश गोठवाल, मेडिकल ऑफिसर डॉ. वसीम, श्रीराम ट्रॉमा सेंटर के निदेशक डॉ. अजय मिश्रा, हाजी फ़िरोज़ बहलीम, डॉ. सलीम सहित अनेक गणमान्य हस्तियाँ मौजूद रहीं।

समारोह में समाज के होनहारों, प्रतिभाशाली छात्रों और विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट उपलब्धि हासिल करने वाले लोगों को मुस्लिम अचीवर्स अवार्ड से सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वालों के चेहरे पर गर्व और उत्साह साफ झलक रहा था।

मुख्य अतिथि राजिक फ़र्शीवाला ने अपने संबोधन में कहा – “मुझे बेहद खुशी है कि सीकर की इस पावन धरती पर ऐसे आयोजन हो रहे हैं, जो नई पीढ़ी को शिक्षा, मेहनत और हुनर के रास्ते पर आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं। आज सम्मानित होने वाले सभी प्रतिभागी इस बात का प्रमाण हैं कि मेहनत, लगन और हौसले से कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है। मुस्लिम समाज की तरक्की तभी संभव है जब हमारी नई पीढ़ी किताब और कलम से जुड़कर अपनी पहचान बनाए।”

संस्थान के अध्यक्ष डॉ. जाकिर बड़गुजर ने बताया कि यह आयोजन समाज की प्रतिभाओं को मंच देने और उन्हें आगे बढ़ाने की दिशा में एक अहम कदम है।

अवार्ड संयोजक रहीस ख़ान ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य मुस्लिम समाज की नई पीढ़ी में शिक्षा, हुनर और मेहनत के प्रति जागरूकता जगाना है। उन्होंने कहा कि सीकर ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश के लिए यह आयोजन प्रेरणा और गर्व का विषय बनेगा। इस अवसर पर अवार्ड संयोजक रहीस खान, समीर नारू, मास्टर रफीक बेहलीम सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

Comments are closed.