मदर्स डे की पूर्व संध्या पर विद्याश्रम में हुए रंगारंग कार्यक्रम
इस अवसर पर नन्हें-मुन्ने बच्चों ने अपनी मदर के साथ कदम से कदम मिलाकर रैंप वाॅक कर दर्शकों को रोमांचित किया।
सीकर पोलोग्राउण्ड स्थित विद्याश्रम पब्लिक स्कूल में शनिवार को मदर्स डे की पूर्व संध्या पर कई रंगारंग कार्यक्रम हुए, जिसमें मदर विद चाइल्ड थीम पर कई गतिविधियों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नन्हें-मुन्ने बच्चों ने अपनी मदर के साथ कदम से कदम मिलाकर रैंप वाॅक कर दर्शकों को रोमांचित किया। माँ व बच्चे की युगल नृत्य की एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियों ने समां बांध दिया। इससे पूर्व संस्था निदेशक मंजूलाटा ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया और सभी माताओं को उपहार स्वरूप पौधा प्रदान कर सम्मानित किया। मेघा पाटनी एवं लता पेसवानी को बेस्ट मदर डे के अवार्ड से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका यामिनी जैन एवं सरिता टेलर ने निभाई कार्यक्रम का संयोजन चंदा शर्मा तथा संचालन विजय माथुर ने किया।
Comments are closed.