प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे युवक के की खुदकुशी, घरवालों को रो-रोकर बुरा हाल

शाहपुरा में युवक के खुदकुशी कर ली, युवक के परिवार के लोग वारदात के बाद से सदमें में है.

Shahpura : जयपुर के शाहपुरा के इंद्रप्रस्थ कॉलोनी में बीती रात एक युवक ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक का नाम मनोज यादव है जो हनुतपुरा गांव का रहने वाला था. मृतक शाहपुरा में किराए के कमरे में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था. युवक द्वारा आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

जानकारी के मुताबिक हनुतपुरा निवासी मनोज यादव शाहपुरा में अपने भाई के साथ किराए पर कमरा लेकर रहता था और प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहा था. मृतक मनोज यादव एक दिन पहले ही अपने गांव से वापस आया था. घटना से पहले वो कमरे पर अकेला था. परिजनों ने उसे फोन किया तो उसने फोन नहीं उठाया.

शक होने पर परिजनों ने रिश्तेदार को मौके पर भेजा. मौके पर पहुंचे लोगों ने मकान में झांककर देखा तो युवक पंखे से रस्सी के सहारे लटका मिला. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतरवाकर मोर्चरी में रखवाया. घटना के बाद परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Comments are closed.