पत्नी की हत्या करने के आरोपी पति को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी पति और उसकी मां मृतका को दहेज के लिए परेशान करते थे। चार दिन पहले ही आरोपी ने अपनी पत्नी पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी थी। इसके बाद महिला की इलाज के दौरान हॉस्पिटल में मौत हो गई। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है। आरोपी को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा।
सीकर के नेछवा थाना अधिकारी विमला बुडानिया ने बताया कि आरोपी पति अनिल कुमार (33) को गिरफ्तार किया गया है। मामले में 4 जून को एसके हॉस्पिटल में एडमिट मंजू देवी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उसका पति अनिल कुमार और सास गणपति देवी, देवर मोहनलाल उसे दहेज के लिए परेशान करते हैं। पति अनिल और सास गणपति ने उस पर पेट्रोल छिड़ककर आग भी लगा दी। थानाधिकारी विमला बुडानिया ने बताया कि पीड़िता की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर मामले में जांच शुरू की गई।
पत्नी के मरने के बाद भाग गया था पति
इलाज के दौरान पीड़िता मंजू की मौत हो गई। इसके तुरंत बाद ही उसका पति अनिल घर से फरार हो गया। आरोपी अनिल की तलाश में नेछवा इलाके में कई जगह दबिश दी गई। मोबाइल लोकेशन से पता चला कि आरोपी नेछवा गांव में ही है। ऐसे में उसे गांव में ही दबिश देकर पकड़ा गया है। फिलहाल आरोपी को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा।
Comments are closed.