कांग्रेस के इस नेता ने उदयपुर केस में अशोक गहलोत सरकार पर ही उठाए सवाल, पार्टी ने कहा लक्ष्मण रेखा ना भूले

कांग्रेस के इस नेता ने एक ट्वीट में गहलोत सरकार की कार्रवाई पर सवाल उठाया था और आरोप लगाया था कि हत्यारों के साथ-साथ पुलिस और प्रशासन भी समान रूप से जिम्मेदार है.

कांग्रेस ने उदयपुर में कन्हैयालाल हत्याकांड में अशोक गहलोत सरकार की कार्रवाई पर सवाल उठाने वाली टिप्पणी के लिए अपने नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम को फटकार लगाई है और कहा है कि उनकी टिप्पणी तथ्यों से रहित है और उन्हें लक्ष्मण रेखा पार करने से पहले कम से कम एक बार इस पर विचार करना चाहिए था.

कृष्णम ने एक ट्वीट में गहलोत सरकार की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए पूछा थी कि  धमकी मिलने के बावजूद कन्हैया को सुरक्षा मुहैया क्यों नहीं कराई गई और आरोप लगाया कि हत्यारों के साथ-साथ पुलिस और प्रशासन भी समान रूप से जिम्मेदार है. उन्होंने पूछा  कि एसएसपी, डीआईजी के खिलाफ अब तक कार्रवाई क्यों नहीं की गई. कृष्णम ने ये भी पूछा कि क्या राजस्थान में कांग्रेस सरकार का इकबाल पूरी तरह से खत्म हो गया है. कांग्रेस नेता प्रमोद कृष्णम को निशाने पर लेते हुए, कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने उनसे ट्विटर पर कहा कि उन्हें दूसरी बार लक्ष्मण रेखा पार करने से पहले कम से कम एक बार इस पर विचार करना चाहिए था.

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश  ने कृष्णम के ट्वीट को टैग करते हुए कहा कि आपने जो लिखा है वह तथ्यों से बहुत परे है.  पिछले सप्ताह कांग्रेस ने कृष्णम की उद्धव ठाकरे पर की गयी टिप्पणी से भी खुद को अगल कर लिया था. कृष्णम ने  महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को सीएम पद छोड़ने में एक पल भी देरी नहीं करनी चाहिए वाला ट्ववीट किया था.

Comments are closed.