दुनिया के सबसे खतरनाक कुत्ते, पलभर में ले सकते है किसी की भी जान, कई देशों ने किया बैन
दुनिया में कई ऐसे कुत्ते है जिन पर बैन लगाया दिया गया है, ये कुत्ते बहुत ही खतरनाक होते है, यह कुत्ते आक्रामक हो जाये तो पलभर मे किसी की भी जान ले सकते है. आइए इन कुत्तो के बारे में जानते है.
आपने सुना होगा कि दुनिया का वफादार जानवर कुत्ता हैं लेकिन दुनिया में ऐसे भी कुत्ते है जो बहुत ही खतरनाक है, कई कुत्ते अपने मालिक या किसी और इंसान को ही काट लेते है. हाल ही में खबर आई है कि पिटबुल ब्रीडके कुत्ते ने एक साल के बच्चे पर हमला कर दिया था जिसमें बच्चा बूरी तरह घायल हो गया था, उसके चेहरे पर 150 टांके आये थे. आज हम आपको ऐसे ही कुत्तो के बारे में बजाएगें जो बहुत ही खतरनाक है, जिन्हे कई देेशाों मे बैन कर दिया गया हैं.
पिट बुल दुनिया का सबसे खतरनाक कुत्ता माना जाता है. पिट बुल ब्रीड के कुत्ते आक्रामक और बहुत खतरनाक होते हैं. इस नस्ल के कुत्तों पर भरोसा करना ठीक नहीं माना जाता. कई ऐसी घटना सामने आई हैं जब इस ब्रीड के कुत्ते ने मालिक को भी काट लिया. दुनियाभर के कई देशों ने इस ब्रीड के कुत्तों को पालने पर प्रतिबंध लगा रखा है. हालांकि, अमेरिका सहित कई देशों में पिट बुल को आज भी पाला जाता है. आपको बता दें कि इनकी आक्रामकता को रोकने के लिए बेहतर ट्रेनिंग कराई जाती है.
वोल्फ हाइब्रिड डॉग्स कुत्तों के द्वारा अटैक किए जाने पर कई बार लोगों की मौत हो चुकी है. इस वजह से अमेरिका के कई राज्यों में इस ब्रीड के कुत्तों को पालने पर बैन लगा दिया गया है. वोल्फ हाइब्रिड डॉग्स की कई ब्रीड को भेड़िए और कुत्तों की ब्रीडिंग से बनाया गया है. इन्हें इस वजह से वोल्फ हाइब्रिड प्रजाति कहा जाता है.
मालाम्यूट ब्रीड उत्तरी अमेरिका में मिलते हैं. ये भेड़ियों की तरह दीखते हैं. इनका वजन ज्यादा से ज्यादा पचास किलो तक जाता है. ये इंटेलिजेंट होने के साथ ही आक्रामक भी होते हैं.
साइबेरियाई हस्की ब्रीड कुत्तों की खास बात यह है कि खाने और अपनी रक्षा के लिए ये आक्रामक हो जाते हैं. यह कुत्ते सोसाइटी के साथ घुल मिल नहीं पाते है. अगर इनकी ट्रेनिंग कराई जाए तो ये ब्रीड भी मिलनसार बन जाती है और शांत रहती है.
जर्मन शेफर्ड ब्रीड के कुत्तों का इस्तेमाल ज्यादातर पुलिस विभाग में होता है. इनके जरिये कई क्रिमिनल्स को पकड़ा जा चुका है. ये अपराधियों की खुशबू पकड़ कर उन्हें पकड़वाने में मदद करते हैं. इनका वजन तीस से चालीस किलो के बीच होता है. ये भी कई देशों में प्रतिबंधित है. हालांकि, इसमें भारत शामिल नहीं है.
डाबरमैन पिन्स्चर ब्रीड के कुत्तों का चेहरा इतना आक्रामक होता है कि चोरों को पकड़ने में सहायक होता है. इस ब्रीड के कुत्ते अजनबी लोगों को देखते ही आक्रामक हो जाते हैं, लेकिन अकसर मालिकों को देखते ही शांत भी हो जाते हैं. आजकल इसे आम लोग भी घरों में पालने लगे हैं. इनका वजन 34 से 45 किलो के बीच होता है. कई देशों में इसे पालने पर प्रतिबंध लगा हुआ है. डाबरमैन पिन्स्चर ब्रीड के कुत्ते सुरक्षा के लिए रखे जाते हैं. इसलिए आपने इन्हें अधिकतर पुलिस और आर्मी के पास देखा होगा.
रॉट वेल्लर ब्रीड के कुत्ते को पॉवरफुल माना जाता है और यह बहुत जल्द किसी को काटने मे माहिर होते है. ये नस्ल अपनी फुर्ती के लिए जानी जाती है. इसलिए किसी को भी झट से काट लेते हैं. इनका वजन लगभग 35 से 48 किलो के बीच होता है. भारत में इसे कई घरों में पाला जाता है. कई देशों में इसे पालने पर प्रतिबंध लगा रखा है.
Comments are closed.