ऑटोमोबाइल के क्षेत्र में सबसे बड़ी खबर, साल 2022 ऑटो इंडस्ट्री के लिए रहा काफी बेहतर

देश में ऑटो इंडस्ट्री के लिए साल 2022 काफी बेहतर रहा है. पुराने प्रोडक्ट को अपडेट किया गया है. आइए जानते है ऑटोमोबाइल से जूडी बडी खबरें.

महिंद्रा थार की कीमत में 29,000 रुपये तक की बढ़ोतरी के साथ ही इसके पेट्रोल वेरिएंट की रिवाइज्ड कीमतें 13.59 लाख रुपये से लेकर 15.82 लाख रुपये तक हो गई हैं. वहीं, इसके डीजल वेरिएंट्स की कीमतें 13.96 लाख रुपये से 24.95 लाख रुपये तक है. 

फेयरस्ट्रीट स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड ने मैड्रिड स्थित डोर्ना स्पोर्ट्स एसएल के साथ मिलकर MotoGP कराने का ऐलान किया है. फेयरस्ट्रीट स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड और डोर्ना के बीच 7 साल के लिए एक समझौते ज्ञापन (एमओयू) साइन किया है.

ऑडी इंडिया ने देश में अपडेटेड ए4 लग्जरी सेडान लॉन्च कर दी है. 2022 ऑडी ए4 (2022 Audi A4) की कीमत 43.12 लाख रुपये, एक्स-शोरूम से शुरू होती है और टॉप स्पेक वेरिएंट के लिए 50.99 लाख रुपये तक जाती है. 

सिर्फ SUV ही नहीं, Maruti Suzuki की थ्री-रो UVs, जिनमें Ertiga और XL6 शामिल हैं, इन्हें भी खरीदारों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है. इन दोनों मॉडलों की कंपनी के पास करीब 1 लाख बकाया बुकिंग हैं.

BYD दो बैटरी पैक विकल्पों के साथ नई Atto 3 इलेक्ट्रिक SUV को लॉन्च कर सकती है. इसमें 49.92kWh का बैटरी पैक और 60.48kWh का बैटरी पैक दिया जा सकता है.

फीचर्स की बात करें तो नया Tata Nexon XZ+ (L) वेरिएंट वेंटिलेटेड लेदर सीट, वायरलेस चार्जिंग पैड, एयर प्यूरीफायर और ऑटो डिमिंग IRVM के साथ आता है. 

फीचर्स की बात करें तो नया Tata Nexon XZ+ (L) वेरिएंट वेंटिलेटेड लेदर सीट, वायरलेस चार्जिंग पैड, एयर प्यूरीफायर और ऑटो डिमिंग IRVM के साथ आता है.

फेयरस्ट्रीट स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड ने मैड्रिड स्थित डोर्ना स्पोर्ट्स एसएल के साथ मिलकर MotoGP कराने का ऐलान किया है. फेयरस्ट्रीट स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड और डोर्ना के बीच 7 साल के लिए एक समझौते ज्ञापन (एमओयू) साइन किया है. 

महिंद्रा थार की कीमत में 29,000 रुपये तक की बढ़ोतरी के साथ ही इसके पेट्रोल वेरिएंट की रिवाइज्ड कीमतें 13.59 लाख रुपये से लेकर 15.82 लाख रुपये तक हो गई हैं. वहीं, इसके डीजल वेरिएंट्स की कीमतें 13.96 लाख रुपये से 24.95 लाख रुपये तक है. 

टाटा नेक्सन में पेट्रोल और डीझल, दोनों इंजन ऑप्शन मिलते हैं, जो 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल और 1.5-लीटर, 4-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन हैं.

टाटा पंच कैमो एडिशन के इंटीरियर में मिलिट्री ग्रीन इंसर्ट मिलते हैं. इसमें ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो को सपोर्ट करने वाला 7 इंच का हरमन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है.

Comments are closed.