राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ वार्षिक अधिवेशन, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहें पालिकाध्यक्ष शोयब खत्री
झुंझुनूं नवलगढ़ में राजस्थान राज्य स्काउट गाइड स्थानीय संघ का वार्षिक अधिवेशन का आयोजन किया गया. इसमें वक्ताओं ने बालक-बालिकाओं को स्काउट-गाइड आंदोलन से जोडने का आह्वान किया.
राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ वार्षिक अधिवेशन शुक्रवार को पोद्दार कॉलेज के सभा भवन में हुआ. अधिवेशन में मुख्य अतिथि पालिकाध्यक्ष शोयब खत्री रहें और अध्यक्षता सीबीईओ व प्रभारी कमिश्नर अशोक कुमार शर्मा ने की.
कोषाध्यक्ष रामअवतार सबलानिया ने चालू सत्र एवं आगामी सत्र का अनुमानित बजट प्रस्तुत किया. वक्ताओं ने सरकार की नीति के अनुसार सभी बालक-बालिकाओं का शारीरिक, मानसिक व चारित्रिक विकास के लिए स्काउट गाइड आंदोलन से जोड़ने का आह्वान किया गया.
सीओ स्काउट महेश कुमार कालावत ने सभी संस्था प्रधानों से अपने-अपने ग्रुप में गतिविधि संचालन करने का आह्वान किया एवं जनवरी 2023 में होने वाली जंबूरी में भाग लेने व देखने के लिए कहा. सचिव दशरथलाल सैनी ने गत वर्ष का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया.
अधिवेशन में पूर्व डीईओ दीपचंद पवार, पालिका उपाध्यक्ष कैलाश चोटिया, सहायक जिला कमिश्नर गंगाधर सिंह सुंडा, एसीबीओ महेंद्र कुमार सैनी, संघ के प्रधान मुरलीमनोहर चोबदार, एडल्ट कमिश्नर प्रहलादराय जांगिड़, डॉ. राम गोपाल शर्मा, प्राचार्य सत्येंद्रसिंह, सीडीपीओ अनुजा, दिनेशचंद्र यादव व सीओ स्काउट महेश कुमार कालावत विशिष्ट अतिथि रहें.
कार्यक्रम में दिनेशचंद्र यादव, भंवरसिंह भंवर, ओमप्रकाश सैन, शकुंतला देवी, मुरलीमनोहर चोबदार, भामाशाह नंदकिशोर सोनी, दशरथलाल सैनी, आरपी आसिफ अली का सम्मान किया गया. डॉ. संजय कुमार सैनी व शिवप्रसाद वर्मा को हिमालय वुडवेज करने पर लीडर ट्रेनर प्रहलादराय जांगिड़ द्वारा सम्मानित किया गया. अर्जुनसिंह सांखणिया ने आभार जताया.
Comments are closed.