आजादी के अमृत महोत्सव में शिक्षकों की भूमिका पर चर्चा

राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय की बैठक आदर्श विद्या मंदिर मंे आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रामेश्वर खीचड़ ने की.

राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय की बैठक आदर्श विद्या मंदिर में जिलाध्यक्ष रामेश्वर खीचड़ की अध्यक्षता में आयोजित हुई. मुख्य अतिथि अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ क्षेत्रीय संगठन मंत्री घनश्याम ने सभी उपशाखाओं व जिला कार्यकारिणी का परिचय करने के बाद आज़ादी के अमृत महोत्सव में शिक्षकों की भूमिका पर चर्चा की तथा दीपावली पर पर स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग करने का आह्वान किया. 

विशिष्ट अतिथि प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष संपतसिंह ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की तथा ज्वलंत शैक्षिक मुद्दों पर मंथन किया. मंडल उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार सैनी ने आभार जताया.

इस मौके पर मंडल संयुक्त मंत्री राजवीर सिंह, मंडल संगठन मंत्री वासुदेव शर्मा, जिला मंत्री शिवकुमार शर्मा, अतिरिक्त जिला मंत्री मनोज सारस्वत, कोषाध्यक्ष होशियार चंद्र, वरिष्ठ उपाध्यक्ष चिरंजीलाल सैनी, अनोपसिंह, सूर्यप्रकाश शर्मा, देवीसिंह, अब्दुल सत्तार, कन्हैयालाल, प्रभुदयाल, मंगलचंद, अशोक दाधीच, सुरेश पंवार, जगदीश कुलथिया, केशरदेव भाटी, ओंकारसिंह बीका, अनुपम सैनी आदि उपस्थित थे. 

Comments are closed.