राजस्थान में सर्दी के सीजन की पहली बारिश, 2 MM तक पानी बरसा, आज भी हो सकती है सात जिलों में बारिश

नया वेदर सिस्टम बनने की वजह से उत्तरी राजस्थान के श्रीगंगानगर, चूरू, बीकानेर के कुछ हिस्सों में तेज हवा चली और 2 MM तक पानी बरसा. आज भी प्रदेश के 7 जिलों में बारिश हो सकती है.

प्रदेश में सोमवार देर रात सर्दी के सीजन की पहली बारिश हुई. नया वेदर सिस्टम बनने की वजह से उत्तरी राजस्थान के श्रीगंगानगर, चूरू, बीकानेर के कुछ हिस्सों में तेज हवा चली और 2 MM तक पानी बरसा. मंगलवार सुबह भी श्रीगंगानगर, चूरू, हनुमानगढ़, सीकर, झुंझुनूं और जैसलमेर में बादल छाए रहे जबकि जयपुर और जोधपुर में सुबह-सुबह हल्की धुंध रही. आज भी प्रदेश के सात जिलों में बारिश हो सकती है.

मौसम विशेषज्ञों ने अनुमान जताया है कि गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, बीकानेर में कहीं-कहीं हल्की बारिश संभव है. सीकर, झुंझुनूं, जैसलमेर एरिया में भी कहीं-कहीं हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने के आसार हैं. इसके बाद 10 नवंबर से प्रदेश में ठंड बढ़ेगी. उधर, मौसम केंद्र जयपुर और जल संसाधन विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक बीती रात श्रीगंगानगर के रायसिंह नगर में 1.4MM, गजसिंहपुर 2 और पदमपुर में 1MM बारिश हुई. इसी तरह चूरू में 0.4 और पिलानी में 1MM तक बरसात रिकॉर्ड की गई है. 

मौसम में इस बदलाव का असर न्यूनतम तापमान में भी देखने को मिला. बादल छाने के कारण चूरू में रात का न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ गया. कल चूरू में न्यूनतम तापमान 16.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ था, जो आज 19.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. इसी तरह बीकानेर, जोधपुर, जैसलमेर के तापमान में भी एक डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी हुई है.

मौसम विभाग के मुताबिक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस(नया वेदर सिस्टम) के कारण उत्तर से आने वाली ठंडी हवा अभी रुक जाती है. इसके साथ ही बादलों की लेयर वातावरण में निचले लेवल पर छा जाती है. इन बादलों और पृथ्वी की सतह के बीच प्रदूषण और गर्म हवा से तापमान में इजाफा होता है. जैसे ही वेस्टर्न डिस्टर्बेंस सिस्टम चला जाएगा तो वातावरण से बादल हट जाएंगे और उत्तरी हवाएं मैदानी इलाकों तक पहुंचने लगेंगी. तब इससे तापमान में गिरावट होगी. 

मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस अभी उत्तरी भारत के हिस्सों में एक्टिव हैं, जो 9 नवंबर तक रहेगा. 9 नवंबर से ये सिस्टम आगे चला जाएगा और हवाओं का रुख फिर से बदल जाएगा. 10-11 नवंबर से सर्द हवाएं चलने लगेंगी. इससे पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, राजस्थान और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में तापमान गिरने लगेगा और ठंड बढ़ेगी. राजस्थान में उत्तरी हिस्सों में पारा 4 डिग्री सेल्सियस तक नीचे जा सकता है. इसके साथ गंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, चूरू बेल्ट में 10 नवंबर से कोहरा भी देखने को मिल सकता है. 

Comments are closed.